टेक्नोलॉजी

64MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आया iQOO का तगड़ा 5G फोन, मिलेगी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग

iQOO ने अपने डिवाइसेज की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Z7 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। मार्च में कंपनी ने इस सीरीज के iQOO Z7 5G को लॉन्च किया था, जो डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ आता है। नए फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है। आइकू Z7s 5G दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.38 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस AMOLED डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। खास बात है कि इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। यह जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम को 16जीबी तक का कर देती है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन नॉरवे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर ऑप्शन में आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button