टेक्नोलॉजी

8 दिन के अंदर खरीद लें OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 जून से बजट के बाहर हो जाएगा! इतने रुपए बढ़ने वाली हैं कीमतें

1 जून, 2023 से देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 महंगा होने वाला है। केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती का ऐलान किया है। जिसके चलते 1 जून से इन्हें खरीदना महंगा हो जाएगा। इसका असर लगभग सभी कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर होगा। ऐसे में आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब उसे 31 मई तक खरीद लें। क्योंकि इसके बाद इसे खरीदना 35 हजार रुपए तक महंगा हो जाएगा। अभी कंपनी अपने स्कूटर पर 60 हजार रुपए तक सब्सिडी दे रही है। ओला के पास ई-स्कूटर के 3 मॉडल हैं। इसमें S1 एयर की शुरुआती कीमत 84,999 रुपए, ओला S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए और ओला S1 प्रो की शुरुआती कीमत 124,999 रुपए है।

प्रति किलोवाट 10,000 रुपए हुई
मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने एलान किया है कि सब्सिडी की रकम 15,000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। सब्सिडी में की गई कटौती 1 जून से लागू होगी। इस संबंध में मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि घटी हुई सब्सिडी सभी रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 1 जून से लागू होगी। बता दें कि ऐसे वाहनों के लिए प्रोत्साहन सीमा को पहले ही 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।

ओला S1 प्रो की रेंज और फीचर्स
ओला S1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें चार्जिंग, राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं। इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है। भारतीय बाजार में ओला S1 प्रो का मुकाबला एथर 450X, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से होता है।

1000 एक्सपीरियंस सेंटर का लक्ष्य
ओला इलेक्ट्रिक ने देशभर में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लगातार एक्सपीरियंस सेंटर खोल रहा है। अब तक कंपनी 400 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है। जल्द ही वो 500 का अंकड़ा छूने वाली है। इतना ही नहीं, अगस्त तक इस आंकड़े को बढ़ार 1000 सेंटर तक पहुंचना चाहती है। ओला के लगभग 90% ग्राहक ओला एक्सपीरियंस सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। कंपनी ने बीते दिनों S1 पोर्टफोलियो रेंज को 6 मॉडल तक एक्सपेंड किया है। इसमें 2KWh, 3KWh और 4KWh बैटरी पैक वाले मॉडल शामिल हैं। ओला ने S1 एयर के 3 नए वैरिएंट लॉन्च किए है। जिनकी डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button