BREAKINGछत्तीसगढ़व्यापार

दंतेश्वरी होण्डा ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया एक वर्ष – राजीव कपूर

रायपुर : अवगत होकि छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिष्ठित बीआर कपूर ग्रुप की संस्था दंतेश्वरी होण्डा ने 30 अप्रेल 2019 को अपना एक वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया है.
30 अप्रेल के दिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोण्डागांव जिले में पिछले वर्ष बीआर कपुर ग्रुप की संस्था दंतेश्वरी होण्डा को भारत की सबसे ज्यादा भरोसेमंद दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होण्डा की अधिकृत डीलरशिप आरंभ हुई थी.
कंपनी के डायरेक्टर संजीव कपूर व राजीव कपूर जी के अथक मेहनत व अद्वीतीय कार्यशैली के कारण दंतेश्वरी होण्डा ने अपने एक वर्ष के उम्र में ही अन्य डीलरशिप की भांती ही प्रदशर्न करते हुये अपना एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है.
आज दंतेश्वरी होण्डा के प्रथम एनीवर्सरी के शुभावसर पर कंपनी के डायरेक्टर राजीव कपूर जी अपने धर्मपत्नी के साथ डीलरशिप पर उपस्थित रहते हुये संस्था के कर्मचारियों के साथ ही पूजा अर्चना पश्चात् केक काटकर संस्था की वर्षगांठ के इस अवसर को बड़े ही धूमधाम से सभी के बीच मनाया.
जानकारी होकि दंतेश्वरी होण्डा कोण्डागांव जिले में सबसे अधिक वृहत स्तर की निजी मर्यादित कंपनी है, जिसके लिये 90% कर्मचारी स्थानीय जिले व राज्य के निवासी ही है. अपबे एकवर्ष के कार्यकाल में दंतेश्वरी होण्डा स्थानीय मेहनतकश युवावर्ग के लिये रोजगार का सबसे बेहतर विकल्प साबित हुआ है।
दंतेश्वरी होण्डा के संचालक राजीव कपूर जी की मंशा सदैव अपने स्थानीय लोगों कों बढ़ावा देने वाले ही समाज सेवक के समान ही हैं.
राजीव कपूर जी ने संस्था के के इस एकवर्ष के दौरान प्राप्त हुये उपलब्धि का एकमात्र कारण अपने कर्मचारियों की ईमानदारी पूर्ण सेवा भाव को ही ठहराते बताया कि दंतेश्वरी होण्डा प्रतिमाह 350 से अधिक दो पहिया वाहन विक्रय करने वाली संभाग की एकमात्र संस्था है.
संस्था के प्रघम वर्षगांठ के अवसर पर होण्डा कंपनी के एरिया सेल्स मेनेजर चंदन भरद्वाज सान जी, राजशेखर शर्मा जी व कंपनी के डायरेक्टर राजीव कपूर जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू अग्रवाल जी, महाप्रबंधक नेटवर्क अशोक साहू जी व अन्य अधिकारी – कर्मचारियों की गरिमानयी उपस्थिति रही.
उक्त जानकारी दंतेश्वरी होण्डा के प्रवक्ता अरुण पाण्डेय् द्वारा जारी पत्र विग्यप्ती के माध्यम से प्राप्त हुई.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button