पश्चिम की जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए में विकास उपाध्याय आप सबकी समस्या के निवारण की हर पल जितनी जल्दी हो सके उस समस्या को हल कर समाधान की कोशिश करूंगा,पश्चिम विधानसभा में जनसमस्या से संबंधित जो भी समस्या हो जैसे- बिजली,पानी,नाली,साफ-सफाई या ओर कोई भी किसी भी प्रकार की जननिवारण समस्या हो तो पश्चिम की जनता मेरे इस आफिस के नंबर 0771- 2263600 सुबह 10:30 से शाम 05:00 तक शिकायत दर्ज करा सकते है में जल्द से जल्द आप सबके आशीर्वाद से समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा।विकास उपाध्याय ने कहा कि जनता के समस्या को देखते हुवे फोन सेवा की शुरुआत किया हु जनता की सुविधा के लिए और मेरा प्रयास रहेगा कि जनता की समस्या को जल्द से जल्द खत्म हो सके यही मेरा प्रयास हमेशा रहेगा ।
मेरे इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराए
शिकायत न.0771-2263600
समय- सुबह 10:30 से शाम 05:00 तक जनता अपनी समस्या फ़ोन पे दर्ज करा सकते है