रायपुर/01 मई 2019 छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मंत्रि एवं विधायकगण ने उत्तरप्रदेश के हइप्रोफाइल शीट पर सोनिया गांधी,राहुल गांधी के लिए किया प्रचार उप में दिखा छत्तीसगढ़ काँग्रेस का दम छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ,अमेठी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश के साथ बीजेपी ने हमेशा दोगली एवं छल कपट किया है आज मोदी और योगी के राज में बीजेपी के द्वारा आम जनता के साथ लगातार अन्याय हो रहा है आज आप सब ये संकल्प ले कि अमेठी में जो बीजेपी की प्रत्याशी है ये उसका आखरी चुनाव है जिसके शिक्षा के बारे में जानकारी नही जो हमेशा बदले की राजनीति करते आ रही बीजेपी आज से नही शुरू से देश की आजादी के लड़ाई के समय से बदले की राजनीति करती आरही है काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने काँग्रेस परिवार ने हमेशा शुरू से गरीबो को मजबूत और शशक्त बनाने के लिए कारगर उपाय किये है जिसके कारण आज भारत की गिनती विकास शील देशों में होती है रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया एवं न यूपी की जनता के ऊपर लगतार हो रहे अन्याय मोदी, योगी के राज में यूपी में घर की महिलाओं का निकलना मुश्किल होरहा है,महिला सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नही इन सबको नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताते हुए लखनऊ,अमेठी में सोनिया गांधी,राहुल गांधी के लिए किया प्रचार विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि काँग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में साफ और स्पस्ट कहा कि 20% गरीब परिवार को सालाना 72000 रुपये दिया जाएगा ,आज भारत के जनता का पैसा लेकर बीजेपी ने जिस तरह से विजय माल्या,मेहुल चौकसी,नीरव मोदी,ललित मोदी को भारत से भगाकर विदेश में बसाया है उन पेसो से भारत की 20% गरीब जनता आराम से अपना जीवन यापन कर अपना ओर अपने परिवार का पालन पोषण कर अपना बिजनेश को बड़ा सकते है राहुल गांधी ने जो जनता को न्याय देने का वादा किया है इससे गरीब परिवार को अपना बिजनेश ओर घर चलाने में महत्वपूर्ण निर्णय साबित होगा विकास उपाध्याय ने लखनऊ के पोलिटिक चौराह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी माध्यम वर्गीय ओर गरीब विरोधी पार्टी है बीजेपी सिर्फ और सिर्फ चंद उद्योगपतियों की पार्टी है आज भारत की जनता देख रही है बीजेपी के किसी भी प्रचार में या घोषणा पत्र में महंगाई का मुद्दा,रोजगार का मुद्दा,15 लाख का मुद्दा,किसानों के हित के लिए कोई मुद्दा नही है प्रधानमंत्री मोदी झूठ बोलने में माहिर है आज तक पेट्रोल और गैस को जीएसटी में शामिल नही किया गया बल्कि जो पेट्रोल हमे 50 से 55 में मिलता था उसे आप ओर हम सब 74 से 80 रुपये तक लेने में मजबूर है जबकि खुदरा मार्केट में पेट्रोल प्रति बैरल सस्ता है उस हिसाब से भारत मे पेट्रोल 30 से 35 रुपये में मिलना चाहिए उसके बाद भी भारत की जनता डबल रेट में पेट्रोल ले रही है काँग्रेस सरकार के समय जो गैस 400 रुपये में मिलता था आज वही गैस सिलेंडर 800 से 900 रुपये तक मिल रहा है आखिर इन सबका पैसा सरकार के पास नही जारहा है तो किसके पास जारहा है शायद अम्बानी ओर अडानी के पास उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय प्रदेश काँग्रेस कमेटी अलप संख्यक के अध्यक्ष सैय्यद इम्तियाज हैदर एवं विधायकगण उपस्थित हुए।