रायपुर।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कनक तिवारी ने अपने इस्तीफे का खंडन किया है.फेसबुक पोस्ट कर उन्होंने कहा कि मैं पूरी दृढ़ता से कह रहा हु कि मैने महाधिवक्ता पद से इस्तीफा नही दिया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुये कहा था कि उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है. इसके अलावा नये महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति भी कर दी गई है.हालांकि नये नाम को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई स्पष्ट नही किया।