भिलाई। राजधानी रायपुर से लगे कुम्हारी थाना क्षेत्र के अकोला गांव में शनिवार की सुबह एक युवती की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। केडिया डिसलरी कंपनी की बंद पड़ी फैक्टरी के आगे सड़क किनारे झाड़ियों में लाश पड़ी हुई थी।
मृतका का चेहरा और कपड़े बुरी तरह से जल गए हैं। दाहिने हाथ में पहना हुआ कंगन ही साबूत मिला है। कुम्हारी पुलिस इसकी जांच में जुटी। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने युवती की हत्या कर सुराग मिटाने की नीयत से उसके शव पर आग लगा दी है। मृतका की उम्र करीब 25 से 35 वर्ष के बीच हो सकती है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मृतका की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।