
बीजापुर। बीजापुर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01.06.2019 को थाना बेदरे से जिला बल एवं छसबल की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश में मुरकीनार,एडकापल्ली की ओर रवाना हुई थी।
मुरकीनार जंगल से पुलिस पार्टी द्वारा 02 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया।पकड़ा गया नक्सली की पहचान सायबी वाचम एवं सोमडु मुड़मा मिलिशिया सदस्य के रूप मे की गई।
पकड़े गये नक्सली आरोपी लम्बे समय से फरार थे, उक्त की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किये गये थे । प्रकरण में थाना बेदरे एवं छसबल करकेली कैम्प की संयुक्त टीम के द्वारा फरार नक्सल आरोपी स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई।
विदित हो कि दिनांक 03.02.2018 को कुटरू-बेदरे मार्ग पर छोटीकरकेली, बंदेपारा के पास जय भवानी ट्रेव्हल्स की यात्री बस को लगभग 05.00 बजे नक्सलियों के द्वारा रोककर यात्रियों को नीचे उतारकर बस को आग लगा दी गई थी।
थाना बेदरे में विधिवत कार्यवाही उपरान्त दोनो नक्सलियों को न्यायालय पेश किया गया जंहा से जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
source by cga
