रायपुर। पीआर रामचंद्र मेनन बिलासपुर हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे। लॉ मिनिस्ट्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला ले लिया था। जस्टिस मेनन केरल हाईकोर्ट के सीनियर जज हैं। अभी तक जस्टिस प्रशांत मिश्रा हाईकोर्ट के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश थे।
बताया जा रहा है कि पीआर रामचंद्र जल्द ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ले सकते हैं।
कुछ समय पहले बिलासपुर हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बना दिया गया। इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद प्रभारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति की गई। उसके बाद से उन्हीं के पास पदभार है। अब पीआर रामचन्द्र मेनन को नया चीफ जस्टिस बनाया गया है।