छत्तीसगढ़ : शिवसेना के युवनेता अरुण पाणडेय् ने सर्वर डाउन होने की वजह से पीईटी परीक्षा स्थगित किए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए यह सवाल उठाया है कि भूपेश बघेल सरकार की युवाओं के प्रति मंशा परीक्षा रद्द होने से सामने आ गई । पाण्डेय् ने कहा कि कहीं यह इंजीनियरिंग प्रवेश परिक्षा में घोटाले की प्रथम सीढ़ी तो नहीं है। उन्होने आरोप लगाया हैकि प्रदेश का मुखिया अपने पूरे कैबिनेट के साथ सरकारी खर्चे पर दुसरे राज्य के चुनाव प्रचार यात्रा पर प्रदेश से बाहर हैं, जबकि प्रदेश में रोज अराजकता की एक नयी स्थिति पैदा हो रही है। पाण्डेय् ने कहा हैकि व्यावसायिक परीक्षा मंडल का सर्वर डाउन होने की बात कहकर परिक्षा रद्द करदेना राज्य के युवाओं के भविष्य के प्रति वर्तमान सरकार की मंशा प्रदर्शित करता है। जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा और आखिरकार यह प्रवेश परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
सरकारी विभाग का सर्वर खराब होने की यह कोई पहली घटना नही है, लगातार सरकार सर्वर डाउन का बहाना बनाकर कभी वेतन तो कभी विकास कार्यों का भुगतान रोक देते हैं। श्री पाण्डेय् ने कहा हैकि केंद्र व राज्य की सरकारे सदैव निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम करते आई हैं, यही कारण हैकि आज भारत संचार निगम लिमिटेड की खस्ता हाल है।
सरकार को बीएसएनएल को मजबूत करना चाहिये ताकि भविष्य में प्रशासनिक व आम नागरिक को किसी भी स्तर में सर्वर संबंधित परेशानी का सामना न करना पढ़े.