
रायपुर। लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री से मिले निर्देश के बाद विभाग के कार्यपालन अभियंता को बर्खास्त कर दिया है। इस संबध में 23 अप्रैल को एक ठेकेदार ने मुख्यमंत्री भूपेश के नाम पत्र लिखकर कार्यपालन अभियंता की शिकायत की थी। जिस पर बुधवार शाम विभाग ने आदेश जारी कर अभियंता मृगेन्द्र सोनवानी को बर्खास्त कर दिया है।
गौरतलब है कि आयुर्वेदिक कॉलेज में शंकरा इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी निर्माण कार्य कर रही है। निर्माण कार्य की किश्त 1.50 करोड़ रुपये बकाया था, जिसे मृगेंद्र सोनवानी ने रोक रखा था। शंकरा इंटरप्राइजेज ने इस मामले में कई दफा शिकायत दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजा।
इस पत्र में शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत के आधार पर मृगेंद्र सोनवानी की संविदा समाप्त करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
