
0-अब आएगी यूपीए की सरकार
गोण्डा । बेहद गर्मी है तापमान बढ़ा है जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे सियासी पारा भी चढ़ रहा है। चुनाव का मौसम है, ये गर्मी ये तापमान लोगों को मजबूर नही कर सकता। लोग बढ़ चढ़कर चुनाव मे हिस्सा ले रहे हैं। चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। तीन चरण के चुनाव बाकी है पूरे देश के लोगों ने संदेश दे दिया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार नहीं रहने वाली है अब यूपीए की सरकार आने वाली है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने वाले है। अभी 2018 मे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव हुए भाजपा के लोग इस चुनाव को सेमी फाइनल बोलते थे। तीनों राज्य की जनता ने भाजपा को धूल चटा दिया। ये बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलावल देवरिया के बग्गी रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सेमी फाइनल खो चुके हैं, फाइनल में तो सवाल ही आने का ही नहीं उठता। मैं एक किसान हूं और इस किसान को राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की बागडोर सौंपी है। राहुल ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिनों में किसानों के ऋ ण माफ किया जाएगा। दस दिन क्या दस घण्टे के भीतर 30 लाख किसानों के 10 हजार 200 सौ करोड़ रूपया हमने माफ कर दिया और उसी समय किसानों के धान को 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल खरीदने का ऐलान किया। आज देश का कोई ऐसा राज्य नहीं है जो किसानों के धान 25 सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदता हो। लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने खरीदा। किसानों की अधिगृहित कर ली गई जमीन वापस कर उन्हें पट्टा दिया। हम जो कहते हैं वह करते हैं हम जुमलेबाज नहीं है। बिजली बिल को हाफ किया। बहुत सारे काम गरीबों, आदिवासियों, नौजवानों के लिए किया। देश की आजादी की लड़ाई हमने लड़ी। देश का नवनिर्माण भी हमारे पूर्वजों ने किया है। देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम लोगों की है इसलिए जुमलेबाजी और धोखा नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में कहा था कि नौजवानों को रोजगार देगें, गरीबों को 15 लाख देगें। हम पूछना चाहते हैं कि कितने लोगों को 15 लाख मिला मोदी ने कहा था अच्छे दिन आएंगे। कहा था कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम होगी। देश को लूटकर चार मोदी भाग गए और चारों लाखों करोड़ों रूपए लेकर गए। आपकी चौकीदारी कहां चली गई। इसका मतलब चौकीदार भी चोर है। देश की जनता को भाजपा व मोदी ने ठगा है। आने वाले चुनाव में उनको इसका माकूल जवाब मिलना चाहिए। जब देश आजाद हुआ तब 70 प्रतिशत लोग गरीब थे। 50 वर्षों में हमने 50 प्रतिशत गरीबी खत्म कर दी। यह काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी देश में तभी आते हैं जब चुनाव होता है। बाकी समय वे विदेश में घूमते हंै।
