राजगढ़ : जीरापुर इलाके के तीतरी गांव में कालीसिन्धि नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 9 लोगो की नदी में डूबने से मौत हो गयी l घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है l पुलिस की रेस्क्यू टीम ने अभी तक 9 लोगो के शव नदी से बरामद कर लिए है l बता दे कि एक ही परिवार के 9 लोग नदी में नहाने के लिए गए थे तभी अचानक 2 बच्चे नदी में डूबने लगे l बच्चो को बचाने के लिए परिजन भी नदी में कूदे लेकिन पानी की अधिक गहराई और तेज बहाव में न तो बच्चो को बचा सके ना ही खुद बच सके l सभी मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सारंगपुर जिला अस्पताल भेजा गया है l
source by KP