BREAKINGराज्य

कालीसिन्धि नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 9 लोगो की नदी में डूबने से मौत

राजगढ़ : जीरापुर इलाके के तीतरी गांव में कालीसिन्धि नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 9 लोगो की नदी में डूबने से मौत हो गयी l घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है l पुलिस की रेस्क्यू टीम ने अभी तक 9 लोगो के शव नदी से बरामद कर लिए है l बता दे कि एक ही परिवार के 9 लोग नदी में नहाने के लिए गए थे तभी अचानक 2 बच्चे नदी में डूबने लगे l बच्चो को बचाने के लिए परिजन भी नदी में कूदे लेकिन पानी की अधिक गहराई और तेज बहाव में न तो बच्चो को बचा सके ना ही खुद बच सके l सभी मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सारंगपुर जिला अस्पताल भेजा गया है l

source by KP

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button