पाकिस्तान / इफ्तार पार्टी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने किया भारतीय राजनयिक का उत्पीड़न
नई दिल्ली:पाकिस्तान में पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा भारतीय राजनयिकों के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया है. दरअसल, माहे रमजान के मौके पर भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इस इफ्तार में शामिल होने के लिए कई लोगों का आमंत्रित किया गया था. खबरों के मुताबिक इफ्तार के दौरान इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में जिन मेहमानों ने हिस्सा लिया उनके साथ पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मारपीट की गई और इफ्तार का आयोजन नहीं करने दिया गया.
#Indian diplomats again harassed by Pak security officials while they were hosting Iftar. Reportedly, the guests who were present at the @IndiainPakistan in #Islamabad were manhandled by Pak security agencies at Indian mission's #Iftar @DrSJaishankar @MEAIndia pic.twitter.com/WPYZGP45Ql
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) June 1, 2019
इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया उत्पीड़न पर कह रहे हैं, ‘सबसे पहले आप सबको मुबारकबाद. आप सब लोग यहां आए आपका शुक्रिया. मैं आपसे माफी भी मांगना चाहूंगा, क्योंकि आपको अंदर आने में काफी तकलीफ भी हुई और कई अंदर नहीं आ पाए. ये सिलसिला हमारा इफ्तार का कई साल पहले शुरू हुआ.’