BREAKINGछत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ / कांकेर नगर पालिका के सब इंजीनियर और कोण्डागांव के राजस्व निरीक्षक निलंबित

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के रहवासियों के लिए पर्याप्त शुद्ध पेयजल की उपलब्धत कराना सरकार की प्राथमिकता में हैं। आम नागरिकों को सहजता के साथ जल आपूर्ति हो इस दिशा में बेहतर कार्ययोजना तैयार किया जाए। टैंकर मुक्त कर शत-प्रतिशत घरों में नल-जल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल की संकट न हो इसके लिए कारगार उपाय किया जाए।

डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय निकायों में बने सभी बहुमंजिला भवनो में अग्निशमन की व्यवस्था हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी बहुमंजिला भवनों में अग्नि रोधक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। डॉ. डहरिया ने उक्त बातें यहां जगदलपुर में बस्तर संभाग के नगरीय निकायों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही।

डॉ. डहरिया ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण करने वाले कांकेर नगर पालिका के सब इंजीनियर हेमन्त देवांगन और राशि का गबन करने वाले कोण्डागांव नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक बिरजु सोनबेरकर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

बैठक में डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय निकायों के सुचारू संचालन और सुव्यस्थित विकास के लिए राजस्व वसूली भी एक आवश्यक हिस्सा है, इससे प्राप्त राशि संबंधित निकायों के विकास के लिए व्यय की जाती है, अत: लोगोंं को राजस्व भुगतान के लिए जागरूक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि करदाताओं को आॅनलाइन अथवा एस.एम.एस. भेजकर राशि भुगतान के संबंध में सूचित किया जाए। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के उप सचिव आर. एक्का, संयुक्त संचालक पी.बी. काशी, अनुविभागीय अधिकारी राजेश पात्रे, मुख्य अभियंतागण भागीरथी वर्मा, संजीव व्यवहार सहित बस्तर संभाग के सभी निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अभियंतागण उपस्थित थे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button