बिलासपुर। प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच रहे विद्यार्थियों को मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने बड़ी सौगात दी है। दरसअल काउंसिल ने सिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों को में बढ़ोतरी करने की अनुमति में मुहर लगा दी है। अब सिम्स में एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी। बता दें इससे पहले सिम्स में 100 सीटों की ही अनुमति थी।
गौरतलब है कि सिम्स प्रबंधन ने 150 सीटों की मान्यता के लिए काउंसिल ऑफ़ इंडिया को आवेदन दिया था। इसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने सभी मानकों में खरा उतरने के बाद सिम्स प्रबंधन की मांग पर मुहर लगा दी।
source by cga