
कोरबा। बांगो थाना इलाके के परला के पास ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में मरने वालों में ट्रक के ड्राइवर व हेल्पर और ट्रेलर चालक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ। दोनों ही वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर का पिछला हिस्सा घटना के बाद पलट गया।
हादसे के बाद शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस लगातार वाहन सुरक्षित रफ्तार में चलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं, फिर भी भारी वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
