BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीतीराज्यरायपुर

पीडब्लूडी मंत्री ने एक्सप्रेस हाइवे को गुढ़ियारी से जोड़ने का दिया आश्वाशन : विकास उपाध्याय

छत्तीसगढ़ : रायपुर कल दिनांक 01 जून 2019 रायपुर रेलवे स्टेशन में बन रहे एक्सप्रेस हाईवे का पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा तेलीबांधा ,रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली बन रहे हाइवे एक्सप्रेस का किया गया अवलोकन तेलीबांधा से शुरू होकर बन रही है हाईवे एक्सप्रेस जो स्टेशन होते हुए गुढ़ियारी की तरफ जा रही हैं ,अगर इसे गुढ़ियारी से जोड़ दिया जाए तो वहां की जनता को बहुत राहत मिलेगी,ट्रैफिक व्यवस्था भी सुगम एवं सरल होगी विधायक विकास उपाध्याय ने वहा की जनता के साथ,पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्षों,व्यापारी संगठन के साथ बन रहे एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर पश्चिम के विकास उपाध्याय ने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर बन रहे हाईवे एक्सप्रेस को गुढ़ियारी से जोड़ने की बात कही जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विकास उपाध्याय एवं वहां की जनता को आश्वासन दिया कि इस काम को किया जाएगा इसके लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इंजीनियर अधिकारियों को बुलाकर जगह का निरीक्षण कर मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में,पूर्व की सरकार ओर उसके मंत्रियों द्वारा इस एक्सप्रेस हाईवे को लेकर पश्चिम की जनता से खासकर गुढ़ियारी की जनता से जहा एक बहुत बड़ी आबादी निवास करती है वहां की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया पूर्व की सरकार और उनके मंत्रियों ने कहा था कि इस एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा पर जब अभी उस समय इस कार्य को जो अधिकारी देख रहे थे अभी भी अधिकारी इस कार्य को देख रहे हैं तो उनसे बात किया गया तो उन्होंने कहा ऐसा कोई भी प्लान पूर्व में नहीं था विकास ने कहा कि यदि इस एक्सप्रेस हाईवे को स्टेशन से गुढ़ियारी की ओर जोड़ दिया जाता है तो पांच लाख से अधिक आबादी को सीधा फायदा मिलेगा एवं ट्रैफिक व्यवस्था बहुत सरल एवं सुगम हो जाएगी जिससे स्थिति निर्मित नहीं होगी इस एक्सप्रेस हाईवे से जुड़ने से गुढ़ियारी ,शुक्रवारी बाजार, खमतराई ,मुर्रा भट्टी, कमल दाल मिल ,पड़ाव ,अंबेडकर नगर, पहाड़ी चौक ,जनता कॉलोनी, एकता नगर , आदर्श नगर,पहाड़ी पारा,विकास नगर ,अशोक नगर, भवानी नगर, कोटा ,रामनगर, लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, प्रीतम नगर ,कृष्णा नगर ,टाटीबंध, हीरापुर ,अटारी, जरवाय,चन्दनदिह आदि वर्गों को सोहलियतहो जाएगी इसके साथ ही दुर्ग ,भिलाई जाने वाले भी इस रास्ते से सीधे आ जा सकते और आरंग ,मंदिरहसौद में निकला जा सकता है जिससे आए दिन की समस्या से ,तकलीफ से आम जनता को मुक्ति मिलेगी एवं व्यापारियों के साथ -साथ सभी वर्गों को, जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा इसके लिए हमने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से बात किए तो उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस कार्य को निश्चित रूप से वहां की जनता को सुविधा प्रदान की जाएगी और जो पूर्व की सरकार द्वारा दिग्भ्रमित करने का कार्य किया गया था उससे स्पष्ट हो गया कि बीजेपी सरकार कितना झूठ बोलती है उनके प्लान में दूर-दूर तक इस एक्सप्रेस हाईवे को गुढ़ियारी से जोड़ने का कोई भी विकल्प नहीं था ,आज इस बात का सामने स्पष्टीकरण हो गया । अधिकारियों ने डीआरएम से समय लेकर जगह का निरीक्षण कर जल्द से जल्द इस एक्सप्रेस हाईवे को गुढ़ियारी से जोड़कर वहां की जनता को सुविधा प्रदान किया जाएगा इस कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्रीकुमार मैनन, जोन अध्यक्ष अनुराम साहू, रामदास कुर्रे, राजेश पाल ,विजय जडेजा, प्रकाश महेश्वरी ,अनिल बर्गे,देवकुमार साहू,तरुण श्रीवास, मनीष शर्मा ,किशन बाजारीडॉ.विकास पाठक,विकास जोशी ,रोशन श्रीवास,चंद्रप्रकाश शर्मा,पवन सिन्हा,रमाकांत शर्मा, शेख अनवर, मो.सादिक,कुलदीप ध्रुव,दीपक शर्मा ,मनोज ढहाटे एवं कांग्रेस के समस्त साथी उपस्थित रहे।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button