रायपुर : रायपुर जिलाउपाध्यक्ष केशव वैष्णव के उपस्थिति में अभनपुर विधानसभा शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) के नेतृत्व में अभनपुर विधानसभा के ग्राम उपरवारा में 25 युवासाथी ने शिवसेना का हाथ थामकर शिवसेना पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया इस अवसर पर अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने युवाओ को सम्बोधित कर कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों शोरो से है इस दौरान शिवसेना पार्टी में जुड़कर शिवसेना पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये युवाओ ने एक स्वर में आगामी पंचायत चुनाव में जोर शोर के साथ काम करने का संकल्प लिया इसमें मुख्य रूप से चन्दन तिवारी को ग्राम अध्यक्ष ,रितेश गोस्वामी ग्राम उपाध्यक्ष, ओम तारक ग्राम सचिव, खेमराज सहसचिव, ओम साहू संगठन प्रभारी, धमेन्द्र गीदौडे प्रचार प्रभारी, कुलेश्वर गोस्वामी मीडिया प्रभारी,और बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में ग्राम उपवारा के राजा गोस्वामी, राजेन्द्र साहू, समीर यदु, प्रीतम साहू, फनेद्र धीवर, तुषार गोस्वामी, राकेश गोस्वामी, पिंटू गोस्वामी, नरेंदा साहू, तुलेश गोस्वामी, उमेश साहू, शिवसेना में शामिल हुवा इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवसेना रायपुर जिलाउपाध्यक्ष केशव वैष्णव, अभनपुर विधानसभा शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना आरंग विधानसभा अध्यक्ष राजा तोड़े, अभनपुर विधानसभा शिवसेना उपाध्यक्ष पुनाराम टण्डन, अभनपुर विधानसभा शिवसेना सचिव प्रवीण डांडेकर, अभनपुर विधानसभा शिवसेना संगठन युवानेता मिलन गोस्वामी, एव बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे उसी के साथ ग्राम उपरवारा में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जय भवानि जय शिवाजी के नारे भी लगाएं पूरा उपरवारा जय भवानि, जय शिवाजी के नारों के साथ गूंज उठा…