नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सेना के जवानों से होटल के मालिक और कर्मचारियों ने मारपीट की. मारपीट में सेना के जवानों को खून-खच्चर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि खाने के बिल को लेकर सेना के जवानों से होटल मालिक और उसके गुर्गे भिड़ गए.
#WATCH Baghpat: Two Army jawans(one with a red bag and one in green kurta) thrashed by restaurant employees yesterday after a minor argument.More than 7 people have been arrested by Police. (Note: Abusive language) pic.twitter.com/Of0oaDWdr5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 2, 2019
मामला इतना बढ़ गया कि वह सड़क तक पहुंच गया. होटल मालिक की तरफ से करीब सात लोगों ने सेना के जवानों पर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जाग गई. बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके सात लोगों को गिरफ्तार किया है.