सरोना स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड को स्थान्तरित करने की जायज माँग को सर्वप्रथम काँग्रेस ने ही उठाया था
सरोना में कचरा डंपिंग 15 वर्षों से चल रहा था इसके स्थान्तरण के लिए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने विगत कई वर्षों से लड़ी जमीनी लड़ाई
विधायक विकास उपाध्याय सहित काँग्रेस के सात साथियो पर बीजेपी के पूर्व मंत्री के द्वारा कराया गया था एफआईआर दर्ज
रायपुर/02 जून 2019 सरोना में स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड विगत 15 वर्षों से लगतार चला आरहा था जिसमे रायपुर शहर के पूरे 70 वार्ड का कचरा सरोना डंपिंग ग्राउंड में डंप किया जाता था जिसका विरोध विकास उपाध्याय लगतार करते आरहे थे यहा कचरा डंप होने से वहा की जनता को दाद,हर्पिस,अस्थमा एवं स्किन की बीमारी होरही थी विधायक विकास उपाध्याय ने इसके स्थान्तरण के लिए कई जमीनी लड़ाई लड़ी हाइवे में चक्का जाम किया गया इस पर विकास उपाध्याय सहित ज़ोन अध्यक्ष सोमेन ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ठाकुर,दिनेश पांडेय,अनिल गेलारे,पुनीत साहू,भरतरी निषाद पर बीजेपी के पूर्व मंत्री के द्वारा एफआईआर दर्ज कर धारा लागू की गई थी इसके बाद भी काँग्रेस के साथी मजबूती से डटे रहे विकास उपाध्याय ने कहा कि सरोना स्थित कचरा डंपिंग ग्राउंड को स्थान्तरित करने के लिए सबसे पहले काँग्रेस ने ही उठाया था जो जायज मांग थी जिसे पूर्व की सरकार ने नही माना और जबरन अपनी सोच जनता के ऊपर थोपने लगी थी इसे जब न्यालय में दिया गया तो न्यायलय ने भी हमारी बातो को सही माना और तुरंत इसे दूसरी जगह स्थान्तरित करने के निर्देश दिए यह कचरा होने से नदी का पानी भी खराब होरहा था जो पीने योग्य नही है पर इसके स्थान्तरण से यहा आब वो हर सुविधा होगी जो आम आदमी को चाहिए नगर निगम द्वारा सरोना में संचालित कचरा डंपिंग ग्राउंड अब आगामी 15 जून से सकरी में शिफ्ट होगा ज्ञात हो कि माननीय उच्च न्यायालय ने पहले इस संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया था कि 1जून से सरोना में कचरा न डाला जाए। इस निर्देश के परिपालन में नगर निगम ने माननीय न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर तकनीकी कमी के कारण 15जून तक के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया है जिसे न्यायायल ने सुनवाई हेतु स्वीकार कर लिया है।
सरोना वासियों ने 1जून की तिथि से ही इसे स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए आज सफाई वाहनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया था। विधायक विकास उपाध्याय की मौजूदगी में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी हरेंद्र साहू,जोन कमिश्नर प्रवीण गहलोत,जोन के कार्यपालन अभियंता राकेश गुप्ता के साथ क्षेत्रवासियों की विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में निगम अधिकारियों ने अवगत कराया कि डंपिंग ग्राउंड का स्थानांतरण अब अंतिम चरण में है स्थानांतरण हेतु निर्धारित सकरी का ट्रेंचिंग ग्राउंड भी लगभग तैयार है कुछ तकनीकी जरूरतों को 15जून तक पूरा करने समय देने माननीय न्यायालय के समक्ष नगर निगम ने आवेदन भी प्रस्तुत किया है,जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया है। ऐसे में जब नगर निगम स्वयं इस हेतु त्वरित कार्रवाई कर रहा है,15जून तक की निर्धारित समय सीमा का पालन किया जाना उचित होगा।
विधायक श्री उपाध्याय की पहल पर स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सहयोग हेतु आश्वस्त किया है। चर्चा में जोन अध्यक्ष एवं पार्षद सोमेन ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष अशोक ठाकुर,भरतरी निषाद ,मनहरण साहू, आनंद चोपकर,सुशील सचदेवा,शंकर विश्वकर्मा वहा की जनता एवं काँग्रेस के साथी उपस्थित हुए।