ओडिशा से शुरू हुआ फानी तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी हो रहा है। चक्रवाती तूफान फैनी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुक्रवार और शनिवार की रैलियां रद्द कर दी गई हैं। ममता बनर्जी शुक्रवार को खड़गपुर में ही ठहरेंगी। वहां तटीय इलाके के पास से वह हालातों पर नजर रखेंगीं।
Have cancelled my rallies for the next 48 hours because of what could be an impending disaster #CyclonicStormFANI We are monitoring the situation 24×7 and doing all it takes. I appeal to all people to cooperate. Be alert, take care and stay safe for the next two days
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 3, 2019
मालूम हो कि तूफान को लेकर ओडिशा के साथ-साथ बंगाल में भी अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को विशेष तरह की हिदायतें दी जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले चार चरणों में 18 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, जबकि आगे के तीन चरणों में 24 सीटों पर चुनाव होना बाकी है।
ममता बनर्जी ने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि अगले 48 घंटे के लिए उन्होंने अपनी सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं। उन्होंने लिखा कि साइक्लोन फैनी से संभावित खतरों की मॉनिटरिंग के लिए वह लगातार हालातों पर नजर बनाई हुई हैं।
उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि अगले दो दिनों तक अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सरकार हर संभव कदम उठा रही है। पश्चिम बंगाल के दीघा में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने दत्तापुर और ताजपुर से 52 बच्चों सहित कुल 132 लोगों को निकाला। इन सभी को राहत शिविर भेज दिया गया है।
West Bengal: NDRF team deployed at Digha evacuated total 132 people, including 52 children, from Dattapur and Tajpur. They have been taken to a shelter. #CycloneFani
— ANI (@ANI) May 3, 2019