रायपुर/03 मई 2019 छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज यूपी के अलग-अलग गाव में कांग्रेस के लिए, राहुल गांधी के लिए घर-घर किया जनसम्पर्क लोगो को काँग्रेस की नीति एवं निर्धारण से कराया अवगत आम लोगो, बड़े-बुजुर्गों एवं युवाओ का भी साथ मिल रहा काँग्रेस को, जिस तरह से जनता का समर्थन काँग्रेस को मिल रहा है उससे निश्चित रूप से केंद्र में काँग्रेस की सरकार बनेगी लोग खुद घरो से निकलकर कर रहे काँग्रेस का समर्थन।आज पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मंगरा,मव्यया, ढ़ेमा ,छिढ़ा, टीकारमाफी ,गोरखापूर, बन्दोईया, भादर, रतापुर ओर बेनीपूर गाओ में घर-घर जाकर किया गया जनसम्पर्क हर घर से बड़े बुजुर्ग,महिलाओ एवं युवाओ का मिल रहा समर्थन विधायक विकास उपाध्याय ने जनसम्पर्क करते हुए जनता को काँग्रेस के घोषणा पत्र से अवगत कराया और कहा कि काँग्रेस अपने किये हुए वादों को मजबूत एवं शशक्त रूप से पूरा करती है काँग्रेस वही वादे करती है जिसे वो पूरा कर सके और जो जनता के हित से जुड़ा हो ,गरीबो के हितों से जुड़ा हो ,आज बीजेपी के राज में पूरे यूपी में अराजकता का माहौल है यूपी और केंद्र में बीजेपी की सरकार है जिसके कारण सरकार प्रशाशन का दबाव बनाकर आम जनता को परेशान करने का काम कर रही है विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के निर्देश पर बनाये घोषणा पत्र को काँग्रेस की सरकार बनते ही उसे पूरा किया गया घोषणा पत्र में जो मुख्य मुद्दे ओर वादे थे उसे त्वरित पूरा किया गया छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मात्रा दो घंटे के अंदर घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों का कर्जा माफ किया गया और आम जनता के लिए बिजली बिल हाफ किया गया तथा बेरोजगार युवाओं के लिए 15000 शिक्षा कर्मी की भर्ती निकाली गई है राहुल गांधी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर साफ और स्पस्ट कहा है कि केंद्र में काँग्रेस की सरकार बनते ही 20% गरीब परिवार को न्याय अर्थात न्यूनतम आय योजना सलाना 72000 रुपये घर की महिलाओं के खाते में सीधे डाले जायेगे उन्हें किसी भी प्रकार की लाइन में लगने की कोई जरूरत नही है साथ ही किसानों के लिये अलग से बजट बनाया जाएगा और साथ ही 22 लाख बेरोजगार युवकों को 31 मार्च 2020 तक निश्चित रूप से रोजगार दिया जाएगा इसके उलट बीजेपी ने इन पांच सालों में जनता के लिए कुछ नही किया बीजेपी का वादा था कि हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएगा मोदी ने बेरोजगार युवकों को रोजगार तो नही दिया बल्कि नोटबन्दी जीएसटी लागू कर रोजगारो को बेरोजगार करने का काम बीजेपी के द्वारा किया गया नोटबंदी से कई घरों के रोजगार बन्द होगये वे 100 से अधिक व्यक्तियों की मौत लाइन में खड़े होने से होगई जिस घर मे खुशिया होनी थी वहा मातम छागया विधायक विकास उपाध्याय ने गांव में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि किस तरह मोदी-योगी के राज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से नवजात बच्चो की मृत्यु होगई क्या बीती होगी उस माँ के दिल मे जिसने अपने सामने अपने बच्चो को दम तोड़ते देखा है बीजेपी ने भारत की जनता को झूठ तो बोला ही पर उससे ज्यादा झूठ यूपी की जनता को बोला न अयोध्या में राम मंदिर बना, राम मंदिर बनाना तो दूर मंदिर की एक ईट आज तक नही रखी गई कल तक बीजेपी जो अच्छे दिन के वादे करती थी आज न तो उनके घोषणा पत्र में दिखाई दे रहा है न महंगाई के मुद्दे पर ये कुछ बोल रहे मोदी ने तो पांच साल सिर्फ और सिर्फ विदेश यात्रा करने में गुजार दिए पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज यूपी के मंगरा, मव्यया ,ढ़ेमा ,छिढ़ा ,टीकारमाफी, गोरखापूर ,बन्दोईया ,भादर, रतापुर ओर बेनीपूर में काँग्रेस को जिताने के लिए काँग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जनसम्पर्क किया आज के इस जनसम्पर्क कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ शुशील ओझा,भावेश शुक्ला,शांतनु झा,भक्कू,वेदप्रकाश(गोलू),विकास मिश्रा,आनंद शुक्ला एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.
Related Articles
राष्ट्रपति के प्रवास की तैयारी राजभवन में हुई बैठक में तैयारियों के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश..
October 11, 2024
नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का संबल..
October 11, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को महानवमी की बधाई दी
October 11, 2024