
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीमेंट निर्माता कंपनियों को एक बार फिर सरकार के दवाब के कारण अनावश्यक रूप से बढ़ाई गई कीमत कम करने पर विवश होना पड़ा है। प्रदेश में सीमेंट कंपनियों ने प्रति बोरी दर बढ़ाकर 270 रुपए कर दी थी। लेकिन गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार यह रेट गिराकर 247 रुपए प्रति बोरी कर दिया गया है।
बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की सीमेंट कंपनियों ने ने माह पहले भी इसी प्रकार का प्रयास करते हुए सीमेंट की कीमत 245-250 से बढ़ाते हुए 260-262 पर ले गए थे। लेकिन उस समय भी सरकार ने सख्ती की तो बढ़ा हुआ रेट वापस लेना पड़ा था।
छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता सीमेंट
छत्तीसगढ़ में सीमेंट के रेट में उतार चढ़ाव व फिर उतार के बीच देश के कई राज्यों से सस्ता सीमेंट बिक रहा है। पड़ोसी राज्य ओडिशा में सीमेट 330 रुपए,मुंबई महाराष्ट्र में 360, हैदराबाद में 340, नागपुर में 350 के रेट पर सीमेंट बिकने की जानकारी मिली है।
source by cga
