छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 02 जून 2019 को सुबह 11बजे से कांग्रेसियों ने ली समीक्षा बैठक… जिसमे लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस भवन में समीक्षा की बैठकों का दौर शुरू हुआ । लोकसभा में हार किस वजह से हुुई है , या हार की मुख्य वजह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी के सचिव द्वय डॉ. अरूण उरांव और चंदन यादव भी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में लोकसभा में मिली हार को लेकर मंथन शुरू हुआ।
बैठक में यह बात सामने आई कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा भी एक बड़ा कारण रहा, जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद यह तय किया गया कि अब से प्रत्येक दिन एक मंत्री पीसीसी मुख्यालय आएंगे और कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे।