दिल्ली / मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द खत्म हो जाएगी ये बड़ी समस्या
नई दिल्ली : मेट्रो (Metro) में सफर के दौरान होने वाली कॉल ड्रॉप (Call Drop) की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। डीएमआरसी मोबाइल नेटवर्क के साथ इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए 94 मेट्रो स्टेशन पर नए मोबाइल टावर लगाने जा रहा है। इसके लिए दूरसंचार कंपनियों से प्रस्ताव मांगा गया है। डीएमआरसी जिन 94 जगहों पर नए मोबाइल टावर लगाएगी वह पांच अलग-अलग लाइन पर होंगी। सबसे अधिक टावर ब्लू लाइन (द्वारका से वैशाली/नोएडा) के कुल 36 लोकेशन पर होंगे। यहां दो चरणों में काम होगा। इसके अलावा यलो, रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। डीएमआरसी ने इसे लेकर निविदा भी जारी कर दी है।
डीएमआरसी ने सफर के दौरान होने वाली कॉल ड्रॉप व इंटरनेट स्पीड प्रभावित होने वाले इलाकों को चिह्नित करने के बाद इन जगहों को तय किया है। इसमें ब्लू लाइन पर यमुना बैंक से वैशाली के बीच, कीर्ति नगर से द्वारका सेक्टर -8 और नोएडा सिटी सेंटर से शादीपुर मेट्रो स्टेशन के बीच टावर लगाए जाएंगे। इसी तरह, यलो लाइन व वायलेट लाइन के भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के अलावा रेड लाइन और ग्रीन लाइन के एलिवेटेड लाइन पर भी मोबाइल टावर लगाएं जाएंगे। नए मोबाइल टावर से 3जी व 4जी इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ेगी।
मेट्रो में अभी सिर्फ ब्लू लाइन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। सफर के दौरान कोई भी यात्री रजिस्ट्रेशन कराकर वाई-फाई का प्रयोग कर सकता है। वर्तमान में ब्लू लाइन पर 4.22 लाख से अधिक पंजीकृत यूजर्स हैं। रोजाना औसतन 36 हजार से अधिक यात्री मुफ्त वाई-फाई का प्रयोग करते हैं। ये यूजर्स रोजाना औसतन 81 हजार अलग-अलग वेब पेज मुफ्त वाई-फाई के जरिए खोलते हैं। रोज औसतन 154.4 एमबी डाटा प्रत्येक यूजर्स प्रयोग करता है।
source by LH