महासमुन्द. भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के युवा नेता अरिश अनवर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को डाक के माध्यम से पत्र भेजा और उनसे विनम्रता पूर्वक आग्रह किया कि वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहे।
अनवर ने बताया कि पत्र में हमने राहुल जी से निवेदन किया है कि आप इंदिरा-राजीव जी का खून है आपकी माता श्रीमती सोनिया गांधी त्याग की मूरत है और स्वयं आप इस देश के सबसे मजबूत और इच्छाशक्ति वाले युवा है, आपकी केवल कांग्रेस को ही नही बल्कि इस देश के तमाम दबे कुचले वंचित शोषित गरीब लोगों की जरूरत है। इस देश के युवा आपमे अपना भविष्य देखते है अतः आप ही हमारी एक मात्र आस है।
आप से निवेदन है कि आप इस पद पर बने रहे और हम सबका नेतृत्व करें क्योंकि हमें भरोसा है कि नफरत की अंधी को प्यार से आप ही जीतोगे और आने वाले समय मे आपके नेतृव में कांग्रेस सरकार इस देश मे होगी। इस अवसर पर अनवर के साथ सगनजोत सिंघ, त्रिलोक प्रताप सिंह,सोहेल खान,मयंक जैसवाल,शोहराब बागड़ी,सौरभ इसरानी,यश चंद्राकार,मुकेश साहू,योगेश नारंग,फलेश,आशुतोष देवांगन,प्रकाश भोई,लावेश चौदरी, मुकुल यादव सहित आदि संख्या में यूथ कांग्रेस के युवागण उपस्थित थे।