राज्य सरकार ने विधायक विकास उपाध्याय के एक्सप्रेस-वे को गुढ़ियारी से जोड़ने की जायज मांग को माना सही
इस एक्सप्रेस-वे को गुढ़ियारी से जोड़ने पर पांच लाख से अधिक आबादी को मिलेगा सीधा फायदा
गुढ़ियारी एवं आसपास के वार्ड की जनता ने विधायक विकास उपाध्याय के इस कार्य की किये सराहना
विधायक विकास उपाध्याय ने रोड डेवलपमेंट के एमडी अनिल राय एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोलंकी को जगह पर बुलाकर बन रहे नवनिर्मित एक्सप्रेस -वेे का किये निरीक्षण
एक्सप्रेस-वे के इस नए प्लान को लेकर सारी बाधाए दूर होगई राज्य शाशन के साथ-साथ रेलवे प्रशाशन ने भी इसके लिए सहमति दे दी है-विकास उपाध्याय
रायपुर/03 जून 2019 छोटी रेल लाइन पर बन रही एक्सप्रेसवे को लेकर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम विधानसभा के बड़े आबादी को फायदा एवं ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विगत कई दिनों से गुढ़ियारी से जोड़ने के लिए अपनी मांगों को लेकर राज्य शाशन एवं रेलवे प्रशाशन के समक्ष रखी थी आचार संहिता के कारण यह काम रुक गया था पर आचार संहिता खत्म होते ही विकास उपाध्याय ने अपनी जायज मांगों को लेकर राज्य शासन की पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष अपनी मांगे रखी जिस पर ताम्रध्वज साहू ने इस काम को जनता के हित में पूरा करने का आश्वासन दिया इंजीनियर को बुलाकर जगह पर जाकर निरीक्षण कर इस समस्या का समाधान करने को कहा जिसमें रोड डेवेलपमेंट के एमडी अनिल राय एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोलंकी ने आज सुबह सोमवार को तेलीबांधा, स्टेशन से होते हुए गुढ़ियारी की ओर जाने वाली नवनिर्मित एक्सप्रेस- वे को लेकर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के साथ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया इन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को गुढ़ियारी से जोड़ा जाएगा जिससे इसके लिए रेलवे से भी हमें सहमति प्राप्त हो चुकी है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने जिस जायज मांग को लेकर राज्य शासन एवं रेलवे प्रशासन से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा था राज्य शासन एवं रेलवे प्रशासन हमारी मांगों को जायज देखते हुए इसे तत्काल सहमति प्रदान किया विकास उपाध्याय बताया कि कुछ दिन पूर्व हम सब वार्ड की जनता,पार्षद साथी, कांग्रेस के साथियों के साथ जाकर कांग्रेस के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात का कर उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा था जिस पर ताम्रध्वज साहू ने तत्परता दिखाते हुए हमें आश्वासन दिया कि इस एक्सप्रेस-वे को गुढ़ियारी की ओर जोड़ा जाएगा इसके लिए उन्होंने इंजीनियर एम अधिकारियों को जगह पर भेजें जिस पर आज सोमवार को अधिकारियों के साथ जगह का अवलोकन करने पर राज्य शासन एवं रेलवे प्रशासन से सहमति प्राप्त हो गई है अधिकारियों ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे को अब सीधे गुढ़ियारी की ओर जोड़ा जाएगा रेलवे के अफसरों ने खुद 800 -900 मीटर के पेच का सर्वे करने के बाद जमीन देने की मंजूरी दे दी है विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पूर्व की सरकार और उसके मंत्री ने पश्चिम विधानसभा जिसकी बड़ी आबादी गुढ़ियारी पर निवास करती है उस आबादी को दिग्भ्रमित करने का काम किया असल में पूर्व की सरकार के प्लान में इस एक्सप्रेस-वे को गुढ़ियारी से जोड़ने का कोई भी प्लान नहीं था बीजेपी की मंशा ही नही थी कि इसे गुढ़ियारी से जोड़ा जाए इस एक्सप्रेस-वे को लेकर गुढ़ियारी से जोड़ने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है इस नए प्लान को गुढ़ियारी से जोड़ने का यह नया प्लान विकास उपाध्याय ने स्वयं जनता के साथ जाकर जनता की तकलीफ को समझते हुए राज्य शासन एवं रेलवे प्रशासन के समक्ष अपनी बातें, अपनी मांगों को रखे थे जिस पर रेल प्रशासन ने सर्वे कर इसके लिए मंजूरी दे दी है इस नए प्लान के तहत अब सारी बाधाएं दूर हो चुकी है रेलवे के अफसरों ने खुद 800 से 900 मीटर के पेच का सर्वे करने के बाद जमीन देने की मंजूरी दी है पूरी सड़क छोटी रेल लाइन की पटरी पर बन रही है इसलिए राज्य शासन को रेलवे की मंजूरी लेनी भी महत्वपूर्ण थी विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे को गुढ़ियारी से जोड़ने पर गुढ़ियारी, मुर्राभट्टी ,कमल दाल मिल, पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, मंगल बाजार ,पहाड़ी चौक, आदर्श नगर, पहाड़ी पारा, अंबेडकर नगर ,एकता नगर ,जनता कॉलोनी, अशोक नगर ,विकास नगर, प्रगति नगर ,प्रीतम नगर, कोटा ,टीचर्स कॉलोनी, भवानी नगर, रामनगर, लक्ष्मण नगर, गोकुल नगर, कृष्णा नगर ,समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, गीता नगर, टाटीबंध, हीरापुर ,जरवाय, अटारी,चंदनडीह,दीनदयाल उपाध्याय नगर तक पाँच लाख से अधिक लोगों को सुविधा मिलेगी इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई की ओर जाने वालों को अब जयस्तंभ,ट्रैफिक से होकर गुजरने की जरूरत नही पड़ेगी इस एक्सप्रेस-वे से सीधे निकल कर जनता अपने गंतव्य तक पहुच जाएगी बिना किसी समस्या के इसके साथ ही मंदिर हसौद,आरंग जाने वालों को भी सोहलियत होगी इस एक्सप्रेस वे का राज्य शासन एवं रेलवे प्रशासन द्वारा गुढ़ियारी से जुड़ने की सहमति प्रदान करने पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय की जायज मांगों को मानने पर पश्चिम विधानसभा की गुढ़ियारी के कांग्रेस के साथियों के साथ- साथ, वार्ड की आम जनता एवं व्यापारियों ने भी विधायक विकास उपाध्याय का धन्यवाद किया विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि यह मेरी अकेले की नहीं आप सब की मेहनत और परिश्रम का फल है और आगे भी हम इसी तरह जनता के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे।