रायपुर : पंडरी गुरुगोविंद सिंह वार्ड के पार्षद मिलिन्द गौतम जी द्वारा ताज नगर में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया. इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में रोजदार शामिल हुए. रमजान के अवसर पर पार्षद मिलिन्द गौतम ने सभी लोगो को रमजान के पवित्र महीने एवं ईद की शुभकामनाएं दी और मुस्लिम यंग कमेटी ताज नगर के सभी सदस्य उपस्थीत थे साथ मे भाई सेवक महानंद,पुर्सोतम बेहरा,एवं वाड के सभी जिम्मेदार सदस्य उपस्थित होकर हिन्दू मुस्लीम एकता का मिसाल दिया पार्षद मिलिंद गौतम जी ने सभी का सुक्रिया अदा किया.
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.