
रायपुर : गुरुगोविंद सिंह वार्ड 34 में समस्या गली नाम की गली है .जहां विकास कार्य हुए सालों लग गए. जनता की मांग पर पार्षद मिलिन्द गौतम के मार्गदर्शन में जनता द्वारा भूमिपूजन कराया गया. इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी सेवक महानंद जी , बलमत महानंद जी , सुनीता दीदी एवं समस्त नागरिक उपस्थित थे. इस अवसर पर गली में पाइप लाइन की भी मांग की गई जिसे जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया.
