BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीती

मुख्यमंत्री भूपेश और मंत्री अकबर की सभा में हजारों की संख्या में उमड़ रहे लोग, अमेठी की जनता ले रही कांग्रेस को जीताने का संकल्प

अमेठी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में प्रचार में व्यस्त हैं। उनके साथ प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर भी सभाओं में शिरकत कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेठी के गांधीनगर में सीएम भूपेश की सभा हुई। इस दौरान सभा में भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। गांधीनगर की जनता का उन्हें पूरजोर समर्थन मिलता नजर आ रहा है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले स्मृति ईरानी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी जो जनता की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे शख्स को स्मृति ईरानी कहती हैं, लापता सांसद। उनको कौन बताए कि मेहमान के घर जाते हैं तो कपड़ा लेकर जाते हैं, जुता लेकर नहीं। स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं तो जुता लेकर आती हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 6 मई को जब मतदान होगा तो जूता का बदला आप लेंगे। सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी आपके पास आए और आपको सपना दिखाया। मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कहते हैं मौनमोहन सिंह कुछ बोलते ही नहीं हैं। और एक वो हैं सिर्फ बोलते हैं करते कुछ नहीं।इतना बोलते हैं कि रेडियो में मन की बात भी करते हैं।

उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में सवाल पूछना अपराध है। आप सवाल पूछ दो तो देशद्रोही हो जाओगे। आरएसएस की बात करोगे तो धर्मद्रोही हो जाओगे। एक सवाल देश के 125 करोड़ जनता का है कि जम्मू से लेकर पुलवामा तक जिस सड़क पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता वहां आतंकवादी 350 किलो RDX लेकर पहुंचा कैसे? सवाल तो ये भी हैं कि उस काफिलो में एक गाड़ी बुलेट प्रूफ नहीं थी ये बात आतंकवादियों को कैसे पता चली। सवाल तो ये भी हैं आपने मसूद अजहर को छोड़ा क्यों?

वहीं मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि आजादी के बाद 70 साल में लगातार कांग्रेस सरकार सत्ता में रही। मैंने आने के बाद 18 हजार गावों में बिजली लगाया। उनको ये भी बताना चाहिए कि इन 70 सालों में कांग्रेस ने 6 लाख 49 हजार गावों में बिजली लगाया है। उसके बारे में क्यों नहीं बताते? स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा कि मैं इस देश को 21वीं सदी में लेकर जाऊंगा। दो लोग उनकी आलोचना करते थे। ये दोनों कहा करते थे कि 21वीं सदी में दो लोग जाएंगे.. एक राजीव गांधी और दूसरा उनका कंप्यूटर। आज कंप्यूटर इस देश की जरूरत है। कंप्यूटर के जरिए पूरी संचार व्यवस्था है। हमने चार नारों के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा। किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, सभी को 35 किलो चावल और 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी। ये हमारे घोषणा पत्र में था और हमने ये पूरा करके दिखाया है।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button