BREAKINGराज्य

फानी तूफान से तबाही के बीच भुवनेश्वर में जन्मी एक बच्ची का नाम रखा गया “लेडी फोनी”

भुवनेश्वर | जहाँ एक तरफ उड़ीसा में फानी तूफान ने जमकर अपना कहर बरसाया है| वही दूसरी ओर इस तबाही के बीच एक मासूम ने जन्म लिया| एक तरफ प्रकृति का कहर कह सकते है, तो दूसरी तरफ अपने परिवार के लिए तोहफा बनकर आई नन्ही परी| आपको बता दे कि पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी और इसी बीच नन्ही मासूम ने जन्म लिया है| परिवार वालों ने बच्ची का नाम लेडी फोनी रखा है| यह बच्ची शुक्रवार सुबह 11.03 बजे रेलवे अस्पताल में पैदा हुई| बच्ची की मां रेलवे कर्मचारी है| वह कोच रिपेयर वर्कशॉप में बतौर हेल्पर काम करती है| मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं|

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button