रायपुर। मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत में काफी सुधार है। इंटेंसिव केयर यूनिट से बाहर लाने की प्रक्रिया पर विचार चल रहा है। डॉक्टरों ने मंत्री रविन्द्र चौबे को चलने-फिरने की इजाजत दे दी है। आज जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंत्री रविन्द्र चौबे के लीवर ने सामान्य के बराबर काम करना शुरू किया है।
किडनी की स्थिति भी सामान्य की ओर है। आवश्यकता अनुरूप संभवत अंतिम डायलिसिस किया गया। वह सामान्य भोजन ले रहे हैं और आने वाले शुभचिंतकों और समर्थकों से बातचीत भी कर रहे हैं। कल से उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट से बाहर लाने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा। इलाज करने वाली टीम के डॉक्टरों ने आज उन्हें चलने फिरने का भी आग्रह किया है।