NEET 2019: चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के चलते ओडिशा में नीट परीक्षा रद्द
नई दिल्ली : ओडिशा के हायर एजुकेशन के सेक्रेटरी आर. सुब्रमण्यम ने बताया है कि फेनी साइक्लोन के कारण राज्य सरकार राहत कार्यों में जुटी हुई है। राज्य सरकार के आग्रह के बाद नीट परीक्षा को टाल दिया गया है। जल्द ही नए परीक्षा की नई तारीखों का एलान किया जाएगा। इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान ‘फोनी के कारण ही एम्स पीजी 2019 परीक्षा के लिए भुवनेश्वर में परीक्षा केन्द्र रद्द किये जाने की घोषणा की थी। ये परीक्षा भी 5 मई को होने वाली थी।
R. Subrahmanyam, Higher Education Secretary: NEET exam scheduled for 5th May in #Odisha postponed as per the request of State Govt working on relief and rehabilitation work in the wake of #FaniCyclone. Revised dates for the exam in Odisha will be announced soon.
— ANI (@ANI) May 4, 2019
गौरतलब है कि एमबीबीएस और बीडीएस मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए कल (5 मई) देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। AIIMS और JIPMER पुदुचेरी इंस्टीट्यूट्स को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में इसी परीक्षा के जरिए दाखिला होता है। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी। कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदले गए हैं, उन्हें SMS व मेल के जरिेए इसकी सूचना दे दी है। उन्हें अपना नया एडमिट कार्ड ntaneet.nic.in से डाउनलोड करना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।