
रायपुर : जिला महासचिव राकेश शर्मा के निर्देश पर केशव वैष्णव के उपस्थिति में अभनपुर विधानसभा शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) के नेतृत्व में शिवसेना का अभनपुर विधानसभा के ग्राम तूता में गठन किया गया जिसमें नए कार्यकर्ताओ को पार्टी के अनुशासन व पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी वार्ड एव बूथ स्तर पर कार्यकर्ता बनाने व आसपास के गाँवो में वाल राइटिंग व पार्टी का प्रचार की जिम्मेदारी दी गई उनमें मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष केशव वैष्णव, अभनपुर विधानसभा रविकांत तारक(सोनु दिवाना), आरंग विधानसभा शिवसेना अध्यक्ष राजा तोड़े, अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पुनाराम टण्डन, अभनपुर विधानसभा सचिव प्रवीण डांडेकर, युवानेता मिलन गोस्वामी, उपस्थित थे जिसमे ग्राम तूता से जितेंन बैस, ग्राम उपाध्यक्ष प्रीतम पटेल, ग्राम सचिव तामेश्वर बैस, सहसचिव मोला बैस, सगठन प्रभारी पुलेश बैस, प्रचार प्रभारी लोकेश पटेल को बनाया गया और उनके साथ और 10 युवासाथि को शिवसेना का प्राथमिक सदस्यता कराया गया…
