BREAKINGछत्तीसगढ़राजनीतीराज्यरायपुर

खिलाडीयो को प्रोत्साहित कर एकेडमी को जरूरत की चीजे प्रदान की जाएगी-विकास उपाध्याय

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आकस्मिक पहुचकर गुढ़ियारी स्थित न्यू यंग क्रिकेट एकेडमी का किये निरीक्षण
ग्राउंड में खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल वर्तमान में प्रदेश की टीम में खेल रहे खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

रायपुर/04 जून 2019 आज खेल में बहुत बड़े-बड़े स्कोप है इसकी वजह से आज पालक गण भी अपने बच्चो को खेलने के लिए प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिलवा रहे है एक समय था जब गर्मी की छुट्टी में बच्चे अपने नाना-मामा के घर जाया करते थे पर आज वातावरण बदल गया है अब पहले जैसी स्थिति नही रही आज हर छेत्र में कॉम्पिटिशन है जिससे पेरेंट्स(पालकगण) भी अपने बच्चो पर विशेष ध्यान देरहे है पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने साथियों के साथ अचानक गुढ़ियारी स्थित न्यू यंग क्रिकेट एकेडमी पहुचकर वहा का निरीक्षण किया उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर क्रिकेट खेल रहे है विधायक विकास उपाध्याय ने तत्काल टोपी मंगाकर बच्चो को वितरण किया इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने क्रिकेट कोच शेख अनवर का सम्मान करते हुए उनके जुनून को सलाम किया विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि में अनवर भाई को शुरू से जब से देखा है सिर्फ क्रिकेट ग्राउंड में बच्चो को प्रैक्टिस कराते हुए उन्हें सिखाते हुए देखा हु जब विधायक विकास उपाध्याय को पता चला कि इस एकेडमी से चार बच्चे प्रदेश की टीम में अंडर नाइंटीन में खेल रहे तो उन्होंने तुरंत प्रदेश की टीम में खेलने वाले खिलाड़ी अमितेश पांडेय,गौरव चतुर्वेदी,वेदव्यास साहू,नारायण साहू को सम्मानित कर सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी जब विधायक विकास उपाध्याय ग्राउंड पर पहुचे तो क्रिकेट टीम के सचिव/कोच शेख अनवर एवं सहायक कोच संतोष राणा ने विकास उपाध्याय का स्वागत किया साथ ही क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी उनका सम्मान किया साथ ही इस एकेडमी से खेलने वाले खिलाड़ी जिला,संभाग,स्कूल एवं विश्वद्यालय में प्रतिनिधित्व कर चुके है और अभी कर भी रहे खिलाड़ी संतोष राणा, पंकज हलधर को भी सम्मानित किया विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आजकल के बच्चे नोजवान साथी आउटडोर खेल से दूर होते जारहे है और मोबाइल एवं टीवी वीडियो में लगे रहते है पर इन बच्चो को मैदान में खेलते हुए देखकर अच्छा लगा कि ये सब मोबाइल,कंप्यूटर,टीवी से दूर होकर मैदान में पसीना बहाकर दिन रात मेहनत कर रहे विकास उपाध्याय ने इन खिलाड़ियों के पालकगण को भी सलाम किया जो अपने बच्चो को इस एकेडमी में खेलने भेज रहे है एकेडमी में विधायक विकास उपाध्याय ने स्वयं एकेडमी का निरीक्षण कर एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए शेड लगाने एवं जरूरत के लिए जिस चीज की जरूरत है उसके लिये इसे सीएसईबी के चैयरमेन के समक्ष रख उसे पूरा करेंगे ओर जो विधायक निधि से होगा उसे भी इस एकेडमी में मदद किया जाएगा पुरानी सरकार की लापरवाही के चलते आज खेलने के लिए खेल के मैदान नही है और जो मैदान है वो भी लापरवाही की भेंट चढ़ रही है इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय ने मैदान पर खिलाड़ियों के साथ स्वयं नेट प्रैक्टिस कर क्रिकेट भी खेला गया विधायक विकास उपाधयाय के साथ वार्ड पार्षद रामदास कुर्रे,डॉ.अनुराम साहू,क्रिकेट कोच शेख अनवर,तोरण साहू,अमरीक सिंह,किशन साहू,एस के सहरिया,जीएस मूर्ति, संजू वर्मा,मो. सादिक,प्रवीण झा,डॉ.विकास पाठक,विकास जोशी,संतोष राणा,कुंदन सिन्हा,टीकाराम साहू,अरुण कुंभारे,अभिषेक जैन,गौरीशंकर,नारायण साहू,अमन गिल,मनोज ढहाटे एवं समस्त खिलाड़ उपस्थित हुए।

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button