बलौदाबाजार। एसीबी की टीम ने बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पवनी में पदस्थ हल्का नं.08 के पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. टीम ने जैसे ही पटवारी के हाथ धुलवाए तो वे लाल हो गए.
पटवारी का नाम नरेन्द्र बोरसे है जिसे पवनी स्कूल शिविर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते पकड़ा है. पवनी गांव के किसान ओम प्रकाश साहू ने पटवारी से जमीन का पर्चा अलग नाम से बनबाने की मांग की थी जिस पर पटवारी ने किसान से पर्ची अलग बनबाने के 12000 रूपए की घूस की मांग की थी. जिसमें से किसान पहले उसे 2000 रूपए दे चुका था आज जैसे ही ओमप्रकाश ने हल्का पटवारी को 5000 रूपए दिए वैसे ही मौके पर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया .
गौरतलब है कि एंटी करप्शन की टीम को पहले भी पटवारी द्वारा परेशान करने की शिकायते आ रही थीं. अब पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.