दिल्ली. तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया फरमान जारी किया है, जिसमें ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। वहीं, सरकार की ओर साफ कर दिया है कि पारंपरिक परिधान में अब कोई भी सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं आएगा।
बताया जा रहा है कि सरकार ने यह निर्णय इस वजह से लिया है ताकि भारतीय परंपरा ऑफिस में दिखाई दे।
प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनेंगे। महिलाएं साड़ी, सलवार-कमीज और चूड़ीदार दुपट्टा पहन सकती हैं। वहीं, पुरुष शर्ट-पैंट या फिर वेश्टी पहन सकते हैं। इन सब के अलावा कर्मचारियों को ऑफिस के दौरान किसी भी परिधान को पहनने की इजाजत नहीं होगी।