रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक में एक अहम और बड़ा फैसला लिया गया है, जिस नया रायपुर को अटल नगर के नाम से जाना जाता था, उसे अब नवा रायपुर अटल नगर के नाम से जाना जाएगा । कैबिनेट की बैठक में इस नाम पर मुहर लग गई है। बता दें कि पहले छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा देने वाले अटल जी के नाम पर स्मार्ट सिटी नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा गया था, जिसका नाम अब बदल दिया गया है।
इसके अलावा नया रायपुर विकास प्राधिकरण का नाम भी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण रखा जाएगा। सरकार के फैसले को कैबिनेट के आगामी बैठक में रखा जाएगा, जिस पर कैबिनेट अपनी मोहर लगा देगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास प्राधिकरण के जरिए आम जन को बड़ी-बड़ी सौगात दे रहे हैं। बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण में कई महत्वपूर्ण और लोगों के हित में कई विकासकार्यों की सौगात दे चुके हैं।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद तत्कालीन रमन सरकार ने नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा था। उसी के साथ प्रदेश के सभी जिले में अटल की प्रतिमा स्थापित करने को कहा था।