रायपुर। ऱाजधानी रायपुर के पांचों मल्टीप्लेक्स में 5 जून को छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों का धरना आंदोलन होने जा रहा है। आंदोलनकारियों ने घोषणा की है कि 5 को पांचों मल्टीप्लेक्स में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों की शिकायत रही है कि रायपुर के पांचों मल्टीप्लेक्स में हिन्दी के अलावा अंग्रेजी व साउथ की फिल्मों को जगह दी जाती है लेकिन अपनी ही छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्मों को वहां स्थान नहीं मिलता। आंदोलन की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी एवं संस्कृति विभाग ने दोनों पक्षों को बिठाकर बातचीत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। छत्तीसगढ़ फिल्म एवं टेलीविजन एसोसियेशन के अध्यक्ष संतोष जैन, महासचिव मनोज वर्मा एवं कोषाध्यक्ष रॉकी दासवानी ने आज शाम छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों की मिटिंग ली और कहा कि कल सुबह 8 बजे से सभी 5 मल्टीप्लेक्स में हल्ला बोलना है। धरना प्रदर्शन सुबह से रात तक चलेगा। इस आंदोलन की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दी जा चुकी है।