BREAKINGराजनीतीराज्य

उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष बोले- केजरीवाल बहुत बड़े ड्रामेबाज, खुद मरवाया होगा थप्पड़

नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि दिल्ली चुनाव के लिहाज से बीजेपी संगठन की कमान देख रहे रामलाल के साथ हमारी बैठक हुई है. दिल्ली के सभी सातों संसदीय सीट 70 विधानसभा सीट पर 100 से अधिक उत्तराखंड के नेता लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) प्रचार में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली में करीब 25 लाख आबादी उत्तराखंड मूल निवासियों की है.

उत्तराखंड मूल निवासियों को दिल्ली की राजनीति में मिलेगी भूमिका

अजय भट्ट ने News Nation से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड की आधी आबादी प्रदेश से बाहर रहती है और उसमें भी आधी आबादी अकेले दिल्ली (Delhi) में रहती है. यानी अगर 50 लाख उत्तराखंड वासी देश के विभिन्न हिस्सों में हैं तो 25 लाख अकेले दिल्ली में है. दिल्ली नगर निगम के चुनाव में हमारे 8-10 उत्तराखंड मूल निवासियों को पार्षद का टिकट दिया गया था. मेरी बीजेपी (BJP) नेतृत्व से बात हुई है. हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में उत्तराखंड मूल निवासियों का दिल्ली की राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़े.

नाटक बाज केजरीवाल

दिल्ली में थप्पड़ कांड पर उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली आकर मालूम चला है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बहुत बड़ी ड्रामेबाज और नाटक बाज व्यक्ति है. मेरे पास भी यही सूचना है कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर अपने कार्यकर्ता से खुद को थप्पड़ पड़ गया. जिससे उन्हें दिल्ली में राजनीतिक फायदा मिल सके.

येचुरी के बयान की निंदा, बड़े नेता ना बोले छोटे बोल

इसके साथ ही अजय भट्ट ने सीताराम येचुरी के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के बयान से अगर कोई आहत हुआ है ( बाबा रामदेव ) तो वह स्वतंत्र हैं एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए, पुलिस अपना काम करेगी. उत्तराखंड में ही दर्ज हुई है एफआईआर. मुझे लगता है कि किसी भी दल के बड़े नेता को छोटे बोल नहीं बोलना चाहिए.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button