रायपुर : राजधानी रायपुर में स्थित एम्स में बड़ा फैसला लेते हुए अमृत फार्मेसी के दो फार्मेसी स्टोर की सेवाएं समाप्त कर दी है दरअसल आज सुबह खबर आई थी कि अमृत फार्मेसी से जब ग्राहक ने दवाई खरीदी तो उनको एक्सपायरी डेड की दवाएं दी गई जिसका सेवन करने के बाद मरीज की हालत खराब हो गई इसके बाद रायपुर एम्स हरकत में आया और आनन-फानन में उन्होंने आदेश जारी कर दो फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी है
दरअसल पूरा मामला मरीज की जान से खिलवाड़ का है ।
एक्सपायरी डेट की दवाएं मरीज को लगायी गयी थी ।
पाटन से आये मरीज प्रकाश चंद जैन की हालत नाजुक बनी हुई है ।
एम्स के ही सरकारी मेडिकल स्टोर अमृत फार्मेसी से खरीदी गयी थी दवाएं…
किरण ग्वाल के साथ चितरंजन कश्यप को बर्खास्त किया गया है