राजनांदगांव। मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ड्राईवर ने साहस परिचय देते हुए सभी यात्रियों को बस में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बता दें कि कांकेर रोडवेज की बस राजनांदगांव से मानपुर औंधी जा रही थी तभी ग्राम तोलुम के पास अचानक उसमें आग लग गई। जिससे ड्राईवर ने बस खड़ी किया और यात्रियों को इमरजेंसी खिड़की से कुदने को कहा। इस दौरान कई यात्रियों को चोट आई है। बताया जाता है कि बस रूकी वैसे ही आग की भयंकर लप्टों में जलकर खाक हो गई। कई यात्रियों के कीमती सामान और बैग भी इस हादसे में जलकर खाक हो गए हैं। वहीं यात्रियों को दूसरे बस से सुरिक्षत उनके गंतव्य पर पहुंचाने की पहल की जा रही है।