पूर्व सांसद, रायपुर लोकसभा एवं पूर्व केबिनेट मंत्री रमेश बैस ने प्रदेशवासियों को ईदुल-फित्र की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे, सद्भाव और धैर्य का प्रतीक हैै। यह हमें भाईचारे और गरीबों और जरूरतमंदों को मदद करने की सीख देता है। रमेश बैस ने कहा कि त्यौहार जन सौहार्द्र बनाए रखने में महत्वूपर्ण भूमिका अदा करते हैं। सभी आपस में खुशियां बाटें, एक दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनें और मिलकर प्रदेश की खुशहाली और प्रगति में भागीदार बनें वेह यही कामना करते हैं।
रमेश बैस ने कहा है कि रमज़ान के पाक महीने में 30 दिन तक रोज़े रखने के बाद मुस्लिम समाज द्वारा ईद का त्यौहार मनाया जाता है। ईद रमज़ान की इबादतों और नेकियों का मुसलमानों और ख़ास कर रोजेदारों के लिए तोहफा है। इस दिन सब अपने आपसी बैर भूलाकर गले मिलते हैं। जरूरतमंदों की मदद करते हैं और सेवई खिलाकर रिश्तों में भी मिठास घोलते हैं। रमेश बैस ने ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समाज एवं सभी छत्तीसगढ़वासियों के लिए समृद्धि, सौहार्द्र और विकास की कामना की है।