BREAKINGखेल

World Cup Cricket 2019 : 125 करोड़ देशवासियों की उम्‍मीदों को आज पूरा करने उतरेगी भारतीय टीम

नई दिल्‍ली: विश्‍व कप क्रिकेट (World Cup Cricket 2019) में टीम इंडिया (Tam India) आज अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उतरेगी. टीम इंडिया के ऊपर सवा सौ करोड़ देशवासियों की उम्‍मीदों को पूरा करने की चुनौती होगी. हाल के सालों में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम सबसे बड़े टूर्नामेंट में दो मुकाबले हारकर बेजार हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए एक और बुरी खबर है. उसके तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. दूसरी ओर, लुंगी नगिदी भी नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उसके बल्‍लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) अभी फिट हैं और भारत के खिलाफ खेलने उतरेंगे.

भारत की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह सबसे बड़ी अग्‍निपरीक्षा है. कप्‍तान के तौर पर यह उनका पहला विश्‍व कप (World Cup) है. इससे पहले 1983 में कपिलदेव और 1911 में महेंद्र सिंह धोनी भारत को विश्‍व कप दिला चुके हैं. भारत और विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि विश्‍व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीयों पर हमेशा भारी रही है. 1992 से लेकर अब तक 4 बार भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से 3 में दक्षिण अफ्रीकी टीम विजयी रही है. भारतीय टीम को केवल एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है.

मौसम और पिच रिपोर्ट
साउथैंप्‍टम के रोज बाउल स्‍टेडियम में हो रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के लिए पिच की घास गायब कर दी गई है. इस पिच पर वनडे मैचों में एक पारी का औसत स्‍कोर 311 है. यह इंगलैंड के सबसे बड़े मैदानों में से एक है. मौसम विभाग ने मैच के दौरान बारिश की उम्‍मीद जताई है. ऐसे में जो कप्‍तान टॉस जीतेगा, वह बल्‍लेबाजी का चयन करना चाहेगा, ताकि शुरुआती ओवरों में नई गेंदों से तेज गेंदबाजी का फायदा उठाया जा सके.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button