नई दिल्ली : मुख्यमंत्री भूपेश सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को ईद की बधाई…आज ईद के अवसर पर राजधानी की बड़ी ईदगाह भाठा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शहर वासियों को ईद बधाई देने पहुचे वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा , उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा , बड़े भाई एजाज़ ढेबर , आकाश शर्मा , शेख अमजद , शमीम अख्तर , अब्दुल रब सिद्दीकी , शारिक रईस खान , मोहम्मद असलम, मोहम्मद सिद्दीक़ , पुष्पेंद्र परिहार , बबलु रज़ा , शब्बीर खान , अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे..!!
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.