जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ती में महिलाओं के लिए विशेष योग प्रशिक्षण शिविर 6 जून से 10 जून तक
सक्ती. शक्ति शहर के कोरबा रोड में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल में आगामी 6 जून 2019 दिन- बुधवार से 10 जून 2019 तक निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए किया गया है,जिसमें प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक योग की विभिन्न विधाओं पर योगाभ्यास करवाएंगे. एवं जानकारी देंगे.
उक्तआशय की जानकारी देते हुए जिंदल वर्ल्ड स्कूल शक्ति के डायरेक्टर रवि जिंदल बंटी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक 1 घंटे की अवधि हेतु जिंदल वर्ल्ड स्कूल परिसर में महिलाओं के लिए यह विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, तथा वर्तमान समय में पूरे देश में योग के महत्व को देखते हुए योग का यह आयोजन किया गया है.
प्रत्येक वर्ष 21 जून को देश के प्रधानमंत्री द्वारा योग जागरुकता को लेकर पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विगत वर्षों से जो निरंतर आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में लोगों को योग के प्रति जागरूक करने हेतु यह योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है स्कूल के डायरेक्टर रवि जिंदल ने शक्ति शहर तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों की सभी महिलाओं को 6 जून से प्रारंभ होने वाले इस विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है.
source by cga