
रायपुर l आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गॉस मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित प्रेस क्लब क्रिकेट मड़ई में पहुंचकर बल्ले पर जमकर अपना हाथ आजमायाl वही इस दौरान भूपेश बघेल ने बैटिंग कर खूब शॉट भी मारेl वही क्रिकेट की पिच पर सियासी बयानबाजी एक बार फिर देखने को मिली सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरी गेंद पर छक्का मारने की बात अब तक बीजेपी करती रही, लेकिन कांग्रेस ने आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया l वहीं बीजेपी में चल रही अंदरूनी खिंचतान पर भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अब तक अनुशासित पार्टी होने का दावा करती रही है, लेकिन अब उनकी कलई खुल गई हैl
source by kp
