रायपुर : धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में बड़ा हादसा…..इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई वहीँ 3 लोगों के घायल होने की खबर है….हादसा फैक्ट्री परिसर में हुआ हादसा….हादसे के बाद मजदूरों में आक्रोश….
आपको बता दें कि गोदावरी में लोडर गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत और 4 गंभीर हालत में जिनको ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसका का निरीक्षण करने तत्काल विधायक अनिता शर्मा सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित होकर के निरीक्षण की और थाना प्रभारी को तत्काल एफ आई आर कंपनी प्रबंधन एवं मालिक के ऊपर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया।