रायपुर– मुख्यमंन्त्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। मुख्यमंन्त्री बघेल ने कहा कि “देश को संचार क्रांति देने वाले भारत रत्न भुतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए ऐसे शब्दो का उपयोग मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ही कर सकता है। मोदी मानसिक रूप से परेशान है, वे 4 घंटा सोते है इसीलिए कुछ भी कहते है। उन्हें डॉक्टर की जरुरत है।”
मुख्यमंत्री बघेल ने भोपाल सहित छत्तीसगढ़ की सभी सीटे जितने और केंद्र में यूपीए की सरकार बनने का दावा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक चुनावी सभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सबसे भ्रष्ट कहा था जिसका पूरी कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया।